इस वर्ष आईपीएल के मेघा में कई फ्रैंचाइज़ी को अपने टीम के कप्तान की खोज थी। आईपीएल मेघा ऑक्शन के बाद लगभग हर एक फ्रैंचाइज़ी को अपना कप्तान मिल चूका हे। इस वर्ष कोलकाता नाईट भी उन्ही टीम में से एक है जिनको कप्तान की तलाश थी। उन्होंने ऑप्शन में श्रेयस अय्यर को बहुत ही किफायती प्राइस पॉइंट पर खरीद लिया। उन्होंने उन्हें 12.2 करोड़ों की धनराशि देकर अपने दल में शामिल किया। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को यह घोषणा भी कर दी है ,कि आने वाले आईपीएल के संस्करण में वहां उनकी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अगर हम इससे पहले श्रेयस अय्यर के करियर की बात करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन थे पिछले कई सालों से ,लेकिन पिछले वर्ष चोटिल होने के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं थे आधे संस्करण के लिए। इसी बीच दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करने लगे और उसके बाद से उन्हें कप्तानी करने का मौका नहीं मिला और इस वर्ष वह ऑप्शन में उपलब्ध थे। इसी वजह से वह काफी फ्रेंचाइजी की पहली पसंद थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
See more-: IPL Auction Is Done, ‘Focus Is On Playing for India’
🚨 Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello 👋 to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
অধিনায়ক #ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
श्रेयस अय्यर पिछले कई महीनों से चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से भी बाहर थे। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही वह बिल्कुल फिट हो गए और उन्होंने भारत के लिए कई सीरीज भी खेली है। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करा है और उनके सभी चाहने वालों को यही उम्मीद होगी कि वह आने वाले आईपीएल के संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस वर्ष के आईपीएल के ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे।
See more-: Race Between Deepak Chahar And Shardul Thakur to Become Most Expensive Bowling All-Rounder
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 8865962274 (WhatsApp Only)
श्रेयस अय्यर काफी अच्छे कप्तान है इसका सबूत वह कई बार दे चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने में भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और काफी अच्छा प्रदर्शन भी करा था। इसके साथ ही वह काफी यंग भी हैं इसी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके ऊपर यह दाव चला क्योंकि आने वाले कई समय तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर सकते हैं। अगर हम कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पिछले वर्ष उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। लेकिन फिर भी वह प्ले अब तक पहुंच गए थे उन्होंने बीच आईपीएल के दौरान अपने कप्तान चेंज करा जिसकी वजह से उन्हें काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा था पिछली बार आईपीएल संस्करण के दौरान।