You are currently viewing केकेआर vs डीसी IPL 2021 LIVE स्कोर: कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बोलिंग

केकेआर vs डीसी IPL 2021 LIVE स्कोर: कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बोलिंग

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के 41वें मैच में आमने सामने हैं। दिल्ली की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो चुकी है। इस मुकाबले को जीतकर वह फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पहुंच जाएगी। कोलकाता ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है।

कोलकाता बनाम दिल्ली

“”रविंद्र जडेजा को धोनी यूं ही नहीं कहते हैं ‘सर’, तूफानी बैटिंग से चमका दी CSK की किस्मत, हारा KKR
रविंद्र जडेजा को धोनी यूं ही नहीं कहते हैं ‘सर’, तूफानी बैटिंग से चमका दी CSK की किस्मत, हारा KKR

IPL All Match Prediction 2021

“”जीत के बाद भी मुश्किल में इयॉन मोर्गन, लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है स्लो ओवर रेट और इसकी ‘सज़ा’
जीत के बाद भी मुश्किल में इयॉन मोर्गन, लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है स्लो ओवर रेट और इसकी ‘सज़ा’

150 किलोमीटर की रफ्तार के आगे बेबस वॉर्नर, क्या नोर्त्जे और रबाडा दिल्ली कैपिटल्स को बनाएंगे चैंपियन?


विराट कोहली ने IPL के बीच में छोड़ी कप्तानी तो कौन करेगा रिप्लेस? RCB के पास हैं ये 3 विकल्प Explainer: क्या होता है स्लो ओवर रेट, किसे कितना लगता है जुर्माना, जानें सबकुछ
लगातार चार मुकाबलों से मिल रही जीत से टीम का हौसला बुलंद है। ऐसे में पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली के लिए प्लेऑफ की पहली बाधा पार करने में आज कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

IPL Bhavishyavani 2021

दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोटिल ओपनर पृथ्वी साव की जगह स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। दूसरी तरफ, कोलकाता ने यूएई में मजबूत शुरुआत की और शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में शामिल करा लिया। हालांकि चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर फिर से लय में लौटना चाहेगी।

Leave a Reply