अभी कुछ दिनों पहले की बात है जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 आई और वनडे मैच की श्रृंखला खेली गई थी। जिसमें भारतीय टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दोनों ही सीरियस को जीतने में सफलता हासिल करी थी। दोनों ही सीरीज की जीत में काफी सारे नौजवान खिलाड़ियों को योगदान था ,लेकिन उसमें से एक खिलाड़ी था दीपक चहर जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करा था। बल्लेबाजी से भी और गेंदबाजी से भी ,अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था।
इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें आईपीएल के मेघा ऑप्शन में भी अच्छी खासी धनराशि प्राप्त हुई थी। वह चेन्नई की टीम में फिर से वापस शामिल हो गए थे। चेन्नई ने एक बार फिर उनके ऊपर दांव चला और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जिसके बाद दीपक चहर ने भी कहा था कि वह इस बात से “बेहद खुश” है कि इस वर्ष भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलेंगे।
See more-: इस साल आईपीएल के मीडिया राइट्स का कॉन्ट्रैक्ट किसको मिलेंगे , बीसीसीआई ने किया
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 8865962274 (WhatsApp Only)
अभी कुछ ही दिनों बाद श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए टीम में उनका नाम भी चुना गया था और उसमें दीपक शहर का नाम भी शामिल था। लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर चोट के चलते T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह चोट उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में लगी थी। इसी चोट के कारण वर्ष उन्होंने “बायो बबल” भी छोड़ दिया और वह पांच से छह हफ्ते के लिए रेस्ट पर चले गए।
Get well soon! Deepak Chahar 💛
2 Wickets in 11 balls 🦁💥#WhistlePodu | #INDvWI pic.twitter.com/ucOETyT1GqFor Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 8865962274 (WhatsApp Only)
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) February 20, 2022
See more-: IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान
आने वाले T20 सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार का है
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला